Jalandhar में किताबों की मशहूर मार्कीट में सरेआम चल रहा ये काम, संभल कर Students...
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 11:06 AM (IST)

जालंधर: एन.सी.ई.आर.टी. की डुप्लीकेट किताबों की खेप दोबारा से मार्कीट में उतार दी गई है। हैरानी की बात है कि सितंबर 2024 में जालंधर से ही उक्त कंपनी की नकली किताबें पकड़ी गई थी जिसे जालंधर के प्रिंटर ने ही अपने फैक्टरी में छापा था और इस बार भी उसी प्रिंटर ने किताबों को दोबारा छाप दिया।
जालंधर की किताबों की मशहूर मार्कीट में सरेआम एन.सी.ई.आर.टी. की डुप्लीकेट किताबें बेची जा रही है। लाखों रुपए की नकली किताबें स्टाक भी की जा चुकी है। बच्चों को धोखे में रख कर कंपनी की डुप्लीकेट किताबें बेची जा रही है। कई दुकानदारों ने तो अपनी दुकानों में डुप्लीकेट किताबों को डम्प कर रखा है तो कईयों ने गोदाम या फिर छिपा कर एन.सी.ई.आर.टी. की डुप्लीकेट किताबें डंप की हुई है। इससे पहले डी.ए.वी. कालेज के पास एक दुकान में से एन.सी.ई.आर.टी. कंपनी की 8वीं और 9वीं कक्षा की किताबें पकड़ी गई थी।
जैसे ही कंपनी को इस बारे पता लगा तो उसने पुलिस की मदद से वहां रेड करवा कर नकली किताबें बरामद कर ली थी लेकिन किसी कारणों के कारण तब भी पुलिस प्रिंटर तक नहीं पहुंच सकी थी जिसके कारण ही प्रिंटर के हौंसले बढ़ गए और उसने इस बार भी अपनी फैक्टरी में एन.सी.ई.आर.टी. की डुप्लीकेट किताबों को प्रिंट करके मार्कीट में उतार दिया। उधर इस संबंधी एन.सी.ई.आर.टी. के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह चैकिंग करवाएंगे। अगर किसी के पास उनकी कंपनी की डुप्लीकेट किताबें बरामद हुई तो उनके खिलाफ कानूनी कारवाई करवाई जाएगी।