कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग मामला, बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने किया चौंका देने वाला खुलासा
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 12:38 PM (IST)

पंजाब डेस्क : कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में कैप्स कैफे पर 10 जुलाई को हुई फायरिंग मामले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने 2 पन्नों का पत्र जारी किया है जिसमें हैरानीजनक खुलासा हुआ है। बब्बर खालसा संगठन ने कहा कि उनका उक्त घटना व जबरन वसूली, धमकियों या हिंसक घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है। उनकी ओर से कोई हमला नहीं करवाया गया है। उनके संगठन को बदनाम किया जा रहा है। बता दें कि बी.के.आई. यानी बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेादारी ली है। जो एन.आई.ए. के लिए मोस्ट वांटेंड है।
वहीं संगठन का कहना है कि उनका मेन मकसद श्री गुरु नानक देव की शिक्षाओं के अनुसार धर्म, कौम व पंथ की रक्षा करना है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि स्वार्थी तत्व उनके संगठन का नाम लेकर लोगों से पैसे वसूल रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि जो उनके संगठन के नाम पर लोगों को धमकी देता है, पैसे ऐंठ रहा है वह उनके सिद्धांतों के खिलाफ है। जो लोग उनका नाम लेकर धमकियां दे रहे हैं और लोगों में दहशत फैला रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
बब्बर खालसा संगठन ने कहा कि जो भी उनके नाम व उनके सिद्धांतों को तरोड़-मरोड़ रहा है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनके संगठन का उद्देश्य खालसा पंथ की मर्यादा को बनाए रखना है। उन्होंने अपील की है कि लोगों को किसी भी तरह से अगर गुमराह किया जा रहा है तो वे संबंधित संस्थाओं को सूचित करें।
बता दें कि कनाडा में कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर 10 जुलाई को फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। कपिल शर्मा ने कैप्स कैफे का 7 जुलाई को उद्घाटन किया था। वहीं फायरिंग के बाद कपिला शर्मा का बयान भी आया था जिसके बाद दावा किया गया था कि एक कॉमेडी शो में निहंग सिखों को लेकर एक टिप्पणी की गई थी जिसे लेकर बी.के.आई. से जुड़े हरजीत लाडी ने कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की। वहीं सोशल मीडिया पर भी हरजीत सिंह लाडी और तूफान सिंह नाम के शख्स ने कपिल शर्मा को सार्वजनिक माफी मांगने की चेतावनी दी थी, कहा था कि माफी नहीं मांगी तो मामला और बिगड़ सकता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कॉमेडी शो में निहंग सिखों को लेकर कोई टिप्पणी हुई थी या नहीं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here