पार्षद हाऊस की बैठक में एक निगमाधिकारी चार्जशीट, दो को शो काज नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 12:14 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम के पार्षद हाऊस की बैठक दौरान मेयर जगदीश राजा ने सोमवार को लोकल बाडीज मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू जैसे तेवर दिखाते हुए एक बिल्डिंग इंस्पैक्टर निर्मल जीत वर्मा को चार्जशीट जबकि दो अन्य अधिकारियों शुभम व सौरभ को शो काज नोटिस जारी करने का फरमान पूरे हाऊस की सहमति से जारी किया। 

गौरतलब है कि कांग्रेसी पार्षद राजीव ओंकार टिक्का ने बिल्डिंग इंस्पैक्टर निर्मलजीत वर्मा पर आरोप लगाया कि उन्होंने माडल हाऊस क्षेत्र में बन रही एक अवैध बिल्डिंग से 50 हजार रुपए की रिश्वत ली और उन बारे झूठा प्रचार किया। वहीं दो अन्य अधिकारियों शुभम व सौरभ बारे कांग्रेसी पार्षद डा. जसलीन सेठी ने आरोप लगाए और आबादपुरा क्षेत्र में सीवर की शिकायत निपटाने में उनकी लापरवाही व नालायकी बारे पूरे हाऊस को विस्तार से बताया।

करीब 5 घंटे चली पार्षद हाऊस की इस बैठक दौरन खास बात यह रही कि इसदौरान निगमाधिकारी लगभग कटघरे में खड़े रहे और मेयर तथा पार्षदों के कोप का भाजन बने। सबसे ज्यादा शिकायतें सीवरेज के मामले में मिली। सिर्फ एक पार्षद को छोड़कर लगभग सभी पार्षदों ने सीवरेज समस्या के मुद्दे उठाए।

Punjab Kesari