आधी रात में घर के अंदर से आ रही थी आवाजें, दरवाजा तोड़कर देखा तो...
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 02:09 PM (IST)
नाभा: नाभा की विकास कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब अनु नामक 25 वर्षीय लड़की की गत रात घर में ही हत्या कर दी गई। देर रात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नाभा के सरकारी अस्पताल स्थित डेड हाउस में रखवा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गत रात 7 बजे उनके घर के अंदर से चिल्लाने की आवाजें आईं। जब गेट खटखटाया गया तो किसी ने गेट नहीं खोला क्योंकि जब लड़की की हत्या हुई तो वह घर में अकेली थी और उसकी मां अपनी बेटी के घर गई हुई थी। प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि मृतक लड़की की मां के एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे और लड़की अक्सर अपनी मां और उस व्यक्ति को रोकती थी।
प्रेम संबंध में लड़की को बाधा समझकर मां के प्रेमी ने उसे मौत की नींद सुला दिया और रात में रफूचक्कर हो गया। रात में पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी और जब पुलिस गेट तोड़कर घर में दाखिल हुई तो पुलिस भी हैरान रह गई क्योंकि घर में लड़की अनु का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। इस घटना के बाद सुबह-सुबह मृतक अनु की मां अरुणा देवी पड़ोसियों के घर आकर ऐसे बैठ गईं जैसे उन्हें कुछ पता ही नहीं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी पहले से ही थी, जिसके चलते वह घटना से पहले ही घर छोड़कर चली गई थी। इस मौके पर जब मृतक अनु की मां अरुणा देवी से बात हुई तो उन्होंने सफाई करते हुए कहा, मैं तो अपनी बेटी के घर गई थी। मैं सुबह ही घर आई हू तो इस घटना के बारे में पता चला।
इस मौके पर जब मैंने उनसे पूछा कि क्या आपके घर कोई आता था तो उन्होंने कहा कि यहां कोई नहीं आता क्योंकि मेरे पति की मौत हो गई है और मेरे बेटे की एक दुर्घटना में मौत हो गई है और हम दोनों मां-बेटी ही घर पर हैं अकेले रहती थी। इस मौके पर नाभा कोतवाली के SHO जसविंदर सिंह खोखर ने कहा कि हमें देर रात पता चला कि लड़की अनु की किसी ने हत्या कर दी है। हम मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जानकारी से पता चला कि मृतक लड़की की मां अरुणा देवी का किसी के साथ अवैध संबंध था, जिसके कारण लड़की की हत्या की गई, हम उस व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है।