विधानसभा में जबरदस्त हंगामे के बीच चंद ही मिनटों में कई बिलों पर लगी मोहर

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 02:43 PM (IST)

चंडीगढ़ : विधानसभा के तीसरे दिन की कार्यवाही भी हंगामे से भरी रही। विपक्ष की ओर से कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सारारी पर कार्रवाई को लेकर सदन में खूब हंगामा हुआ।  इसी शोर-शराबे के बीच पंजाब सरकार की ओर से चंद मिनटों में कई बिल पास कर दिए गए। विपक्ष के हंगामे के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने विजिलेंस रिपील बिल का प्रस्ताव रखा, जिसे स्पीकर ने पास कर दिया। इसके बाद कॉमन लैंड संशोधन विधेयक पेश किया गया, जिसे स्पीकर ने हां और न के रूप में करवाई गई वोटिग जरिए सदन में पारित कर दिया। इसके बाद पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीम ने गुड्स सर्विस टैक्स बिल सदन में पेश किया जिस पर विपक्षी कांग्रेस ने हंगामा किया। स्पीकर की विपक्ष से विधेयकों के लिए बहस में भाग लेने की अपील के बावजूद हंगामा हुआ और हंगामे के बीच ही इन विधेयकों को पास कर दिया गया।
 

इस मौके पर विधानसभा में हंगामा कर रही कांग्रेस ने कहा कि कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सारारी को गिरफ्तार किया जाए। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि पूर्व में फौजा सिंह सारारी का एक ऑडियो वायरल हुआ था और मामले की जांच होनी चाहिए। वहीं कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर सदन में हंगामा कर रही है।

इस हंगामे के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि स्पीकर को फर्जी स्पीकर कहने वाले खुद फर्जी मुख्यमंत्री के साथ काम कर रहे हैं। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक भी  इकट्ठे हो गए और अध्यक्ष ने उनसे बैठने का आग्रह किया। इस बीच कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि स्पीकर को सदन का मजाक उड़ाने वालों को अपनी ताकत दिखानी चाहिए। मंत्री धालीवाल ने भी विपक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बाद में इस हंगामे के दौरान स्पीकर ने सदन को स्थगित कर दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila