मतदान के मद्देनजर पुलिस ने कसी कमर, उठा रही यह कदम

punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 11:27 AM (IST)

मालेरकोटला (शहाबूदीन/भुपेश): जिला मालेरकोटला अंदर होने जा रही विधानसभा मतदान को मुख्य रखते जहां सिविल प्रशासन ने दोनों हलकों अंदर शांतिपूर्वक और निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है, वहीं जिला पुलिस प्रशासन ने भी लोगों के हौसले बुलंद करने के लिए दिन-रात गश्त और फ्लैग मार्च करने शुरू करते हुए मालेरकोटला के एस.पी. चौधरी रमनीश कुमार और डी.एस.पी. पवनजीत चौधरी के नेतृत्व नीचे मालेरकोटला, अमरगढ़, अहमदगढ़ और सन्दौड़ थानों की पुलिस फोर्स ने मालेरकोटला के समूचे बाजारों अंदर पैदल फ्लैग मार्च किया।

इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते डी.एस.पी. मालेरकोटला पवनजीत चौधरी ने बताया कि जिला मालेरकोटला के एस.एस.पी. मैडम डा. रवजोत ग्रेवाल के दिशा-निर्देश मुताबिक मालेरकोटला के शहरी क्षेत्र समेत गांवों में यह फ्लैग मार्च किया जाएगा जिससे लोगों के दिलों में से किसी भी तरह के डर की भावना को दूर किया जा सके और हलके अंदर अमन-शान्ति के माहौल को पूरी तरह बरकरार रखा जा सके। डी.एस.पी. पवनजीत ने कहा कि विधानसभा मतदान के मद्देनजर इलाकों में अमन और कानून की स्थिति को बहाल रखने और चुनाव प्रक्रिया के समूचे कार्य को शांतिपूर्वक करने के लिए पुलिस पूरी मुस्तेदी और चौकसी के साथ अपनी ड्यूटी निभाएगी और किसी भी गलत अनसर को सिर नहीं उठाने दिया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila