पंजाब में मौसम को देखते हुए PAU की ओर से किसानों के लिए एडवाइजरी जारी

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 09:48 AM (IST)

मोहाली(नियामियां): पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना ने राज्य के किसानों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग ने भविष्यवानी की है कि आने वाले 48 घंटों के दौरान पंजाब में मौसम खुष्क रहने और उसके बाद 29 मई को कई स्थानों पर हलकी बारिश होने की संभावना है। 29 से 30 मई तक कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने के साथ-साथ बारिश पड़ने की संभावना है।

अगले दो दिनों का मौसम कहीं-कहीं बारिश पड़ने की संभावना है। पी.ए.यू. की एडवाइजरी के अनुसार आने वाले दिनों में आंधी चलने की संभावना को देखते हुए किसानों को सलाह दी गई है कि इन दिनों में किसी भी फसल पर स्प्रे आदि न करें। टिड्डी दल के प्रकोप से बचने के लिए किसान लगातार सर्वेक्षण करते रहें और बचाव के लिए सावधानियां जरूर बरतें। धान की सिफारिश की किस्में जैसे पी.आर. 129, पी.आर. 128, पी.आर. 127, पी.आर. 126, पी.आर. 124, पी.आर. 123, पी.आर. 122, पी.आर. 121, पी.आर. 114, पी.आर. 113 किस्मों की पनीरी की बिजाई पूरी कर लें।

Edited By

Sunita sarangal