बड़ी खबर: देश में पहली अति आधुनिक कोरोना टेस्टिंग लैब का उद्धघाटन

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 05:10 PM (IST)

फरीदकोट /अमृतसर (जगतार, दलजीत): गुरू गोबिन्द सिंह मेडिकल कॉलेज में पंजाब के कैबिनेट मंत्री मेडिकल खोज और शिक्षा ओ.पी. सोनी की तरफ से देश की पहली कोरोना टेस्टिंग के लिए अति आधुनिक टी.बी. लीकुऐड कल्चर एंड डी.ऐस.टी. बायोलॉजी लैब का उद्घाटन किया गया है। इस दौरान ओ.पी. सोनी ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की योग्य नेतृत्व के अंतर्गत कोरोना महामारी को फैलने से रोकने और इस की सैपलिंग, टेस्टिंग और मरीज़ा के इलाज के लिए व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है और राज्य में कोरोना मरीज़ों की टैस्ट की सामर्थ्य बढ़ाने के लिए गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल कॉलेज फरीदकोट, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पटियाला और अमृतसर में अति आधुनिक लैब स्थापित की गई हैं। उन्होंने बताया कि देश में यह किस्म की पहली अति आधुनिक कोरोना टेस्टिंग लैब हैं जिनमें कोरोना बीमारी का टैस्ट अति -आधुनिक तकनीकों के साथ किया जाता है और इन सुरक्षित लेबों में काम करते स्टाफ को कोरोना समीपता लगने का कोई ख़तरा नहीं रहता। 

इन लेब की स्थापना के साथ राज्य में रोज़मर्रा की कोरोना टेस्टिंग की सामर्थ्य 9 हज़ार तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि एक लैब में 3 हज़ार टैस्ट होंगे और तीनों लेबों की सामर्थ्य मिला कर अब 9 हज़ार हो जायेगी। जबकि पहले एक दिन में 1500 टैस्ट होते थे। पहले कोरोना टैस्ट के लिए सैंपल लैबोरटरी में भेजने पड़ते थे और उन की रिपोर्ट आने पर 14 दिन से भी अधिक समय लग जाता था। उन कहा कि इन लेबों की स्थापना के साथ अब रिपोर्ट उसी दिन ही प्राप्त हो जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News