दिनदहाड़े वारदात, मिनटों में हो गया बड़ा कांड, हक्के-बक्के रह गए सब..
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 03:59 PM (IST)
गुरुहरसहाय : गुरुहरसहाय में गुरु नानक शुद्ध वैष्णु ढाबा गोलू का मोड़ में पी.आर.टी.सी. की खड़ी बस को चुराने वाले दो लोगों में से एक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में भजन सिंह ड्राइवर नंबर सीके/316 पीआरटीसी फरीदकोट, गुरदीप सिंह पुत्र गुरदीप सिंह गांव आतू वाला उत्ताड़ ने बताया कि 14 दिसंबर 2024 को वह और उसका साथी कंडक्टर सरकारी बस नंबर पीबी 04 वी 2923 गुरु नानक शुद्ध वैष्णु ढाबा गोलू का मोड़ पर बस खड़ी करके खाना खाने गया था।
इसी बीच जब वे वापस लौटे तो उक्त बस को अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया था। बाद में कैमरों की जांच करने पर अज्ञात व्यक्तियों की पहचान कश्मीर सिंह उर्फ सोनू पुत्र मेजर सिंह निवासी चक्क घुबाई उर्फ टांगन तरां वाली और गोरा पुत्र सोहन सिंह निवासी बस्ती भट्टियां के रूप में हुई। मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार महल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर कश्मीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here