गुरुद्वारा से माथा टेक कर घर लौट रही महिला के साथ वारदात, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 11:32 AM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): पुलिस ने निकटवर्ती गांव अलोअर्ख में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लूटेरों द्वारा गुरु घर से सेवा करके घर लौट रही एक महिला की सोने की बालियां छीनकर वे फरार हो जाने पर पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अलोअर्ख निवासी गुरदेव सिंह की पत्नी रणजीत कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव के गुरुद्वारा मंजी साहिब से अपनी दैनिक सेवा करके घर लौट रही थी। जब वह अपने घर के गेट के पास पहुंची तो पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो अज्ञात युवक उसके कानों में पहनी सोने की बालियां छीनकर रफूचक्कर हो गए। महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here