मॉडल टाउन में दिनदहाड़े वारदात, हथियारों के बल पर बुजुर्ग Couple को बनाया बंधक और फिर...

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 08:32 PM (IST)

बठिंडा (विजय) : शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में दिन-दिहाड़े बड़ी वारदात हो गई। आज मंगलवार को 3 नकाबपोश लुटेरों ने मॉडल टाउन के घर में घुस गए और बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बना लिया। इस दौरान लुटेरों के पास तेजधार हथियार एवं पिस्तौल थे, जिसके बल पर लूटपाट की गई। लुटेरे घर से एक लाख रुपये नकदी लूटकर ले गए, साथ ही जबरन 5 लाख रुपये का चेक भरवाकर उस पर हस्ताक्षर भी करवा लिए।

PunjabKesari

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी नरिंदर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। भाजपा नेता राज कुमार भी मौके पर पहुंचे और कहा कि अगर पॉश इलाके में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, तो आम जनता की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा होता है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

PunjabKesari

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पीड़ित निर्मल वर्मा ने बताया कि वह कुछ दिनों से बीमार थे और हाल ही में अस्पताल से छुट्टी लेकर घर लौटे थे। मंगलवार दोपहर अचानक 3 नकाबपोश बदमाश उनके कमरे में घुस आए और उन्हें कपड़े से बांध दिया। हथियारों के बल पर लुटेरों ने उनकी पत्नी को भी धमकाया और घर में रखी नकदी और गहनों की जानकारी मांगी। डर के मारे उनकी पत्नी ने घर में रखे एक लाख रुपये लुटेरों को सौंप दिए। इसके बाद लुटेरों ने निर्मल वर्मा से मारपीट की और जबरदस्ती चेकबुक निकालकर 5 लाख रुपये का चेक भरवाकर हस्ताक्षर करवा लिए। जाते समय लुटेरे दोनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

PunjabKesari

जांच में जुटी पुलिस 

वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। वहीं, सीआईए की टीम को भी इस मामले में जांच के लिए लगाया गया है। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News