घर में चैकिंग करने जाना लाइनमैन को पड़ गया भारी, हुआ ऐसा हाल कि...

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 10:53 AM (IST)

गोनियाना : गोनियाना सब-डिवीजन के अंतर्गत कार्यरत सहायक लाइनमैन सतवीर सिंह (पैस्को) को एक व्यक्ति ने ड्यूटी के दौरान उसके घर में बंधक बनाकर मारपीट की। अस्पताल में उपचाराधीन सहायक लाइनमैन सतवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 4 कुक्कू पत्रकार गली में गुरप्रीत सिंह ने अपने घर के अंदर सीधी कुंडी लगा रखी है। जब वह इसकी जांच करने गया और इसका वीडियो बनाने की कोशिश की तो गुरप्रीत सिंह ने उसका मोबाइल छीन लिया और दरवाजा बंद कर दिया।

इस दौरान आरोपी ने कहा कि ''तुम मेरे घर में घुसने वाले कौन होते हो। मैंने सीधा रास्ता तय कर लिया है, मुझे कोई नहीं रोक सकता।'' जब वह बाहर भागने लगा तो उसने अपने साथी से दरवाजा बंद करने को कहा। दरवाजा बंद करने के बाद उसने उसे डंडों से बुरी तरह पीटा, गालियां दीं और कहा कि इसे ऐसे ही बंद करके रखूंगा। बाद में उसने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मोहनदीप सिंह बंगी व जूनियर इंजीनियर सूरजभान ने उसे उनके चंगुल से छुड़ाया और सिविल अस्पताल गोनियाना में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने बठिंडा रैफर कर दिया। एस.डी.ओ. केवल कृष्ण सेठी ने भी थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर मांग की कि उनका कर्मचारी चोरी का पता लगाने गया था, जिसे कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा, जिन पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं चौकी प्रभारी मोहनदीप सिंह ने कहा कि बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News