शादी से लौट रही NRI महिला से बड़ी वारदात, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 03:29 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा): जिले के थाना नेहियांवाला अधीन आते गांव कोठे नत्था सिंह वाला मेन रोड पर बीती रात कार सवार लुटेरों ने आगे जा रही कार को रोक कर एन.आर.आई. महिला से ह​थियारों के बल पर पच्चीस तोले के करीब सोना लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। 

गोनियाना पुलिस चौकी के इंचार्ज मोहनदीप सिंह ने बताया कि एन.आर.आई. महिला राजिंदर कौर जोकि कुछ दिन पहले ही आस्ट्रेलिया से अपने गांव चक्क बख्तू आई हुई थी। उन्होंने बताया कि उक्त महिला के बुआ के बेटे की शादी जैतो रोड पर बने एक पेलिस में थी। इसमें रविवार को पूरे परिवार समेत एन.आर.आई. महिला शामिल होने पहुंची हुई थी। पुलिस चौकी इंजार्ज ने बताया कि जब उक्त महिला रात के साढे ग्यारह बजे के करीब शादी से वापिस कार के जरीए अपने परिवार एवं बच्चे समेत जा रही थी तो अचानक कार सवार बच्चें को उल्टी आने लगी, इसी दौरान महिला कार रूकवाकर जब बच्चें को उल्टी करवा रही थी तो पीछे से आई एक कार में सवार लोग ह​थियारों समेत बाहर निकलें और एन.आर.आई. महिला समेत बाकी परिवार से करीब पच्चीस तोले सोने के गहने लूट कर फरार हो गए। पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस ने पीडित एनआरआई महिला राजिंदर कौर के बयान दर्ज करने के बाद अगली कारवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News