पंजाब में एक परिवार की 3 महिलाओं के साथ हो गया कांड, मामला जान उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 03:27 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): विधानसभा हलका दक्षिणी के ग्यासपुरा इलाके में पड़ते महादेव नगर की गली नंबर-1 में रहने वाले एक प्रवासी परिवार को नौसरबाज महिला द्वारा परिवार का राशन कार्ड बनाने का झांसा देकर उनके सोने के जेवरात उड़ाकर रफू चक्कर होने का संगीन मामला सामने आया है।

मामले संबंधी विवाहित नेहा कुमारी ने बताया कि वह अपनी शादीशुदा बहन के साथ अपने मायके घर में रहने के लिए आई हुई थी। इस दौरान जब उनकी मां बाजार में किसी काम से गई तो रास्ते में एक अज्ञात नौसरबाज महिला मिली जिसे उनकी मां को राशन कार्ड बनवाने और फ्री राशन दिलवाने का झांसा देते हुए साथ में चलने के लिए कहा।

इस दौरान उनकी मां दोनों बहनों को भी राशन कार्ड बनवाने के लिए साथ ले गई। नेहा के मुताबिक उन्होंने महिला को यह कहते हुए साथ चलने से इनकार किया कि वह उन्हें नहीं जानती है जबकि नौसरबाज महिला ने एक बार फिर परिवार को गुमराह करते हुए बताया कि वह नजदीकी इलाके में रहती है और समाज सेवा के तौर पर गरीबों के राशन कार्ड बनवाने का काम कर रही है।

इस दौरान नौसरबाज महिला ने दोनों बहनों और मां को पहने हुए सोने के गहने उतारकर घर में रखने के लिए कहा ताकि परिवार के राशन कार्ड बनाने दौरान कोई बाधा न आए। नौसरबाज महिला उन्हें एक खाली प्लाट में ले गई जहां पर उन्हें यह कहते हुए इंतजार करने के लिए बोला कि वह इलाके की अन्य महिलाओं को भी बुला कर लाती हैं ताकि सभी के राशन कार्ड एक ही समय पर बनवाए जा सके। नेहा कुमारी ने बताया कि उक्त नौसरबाज महिला उन्हें खाली प्लांट में बिठाकर वापस उनके घर में आई और कान के कांटे, मंगलसूत्र, सोने के गहने उड़ा कर रफू चक्कर हो गई। संदीप शुक्ला ने प्रवासी परिवारों को अपील की है कि वह ऐसे नौसरबाज गिरोह से अलर्ट रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News