दूसरे दिन भी जारी रही ज्वैलरी व मनी एक्सचेंजरों पर आयकर विभाग की कार्रवाई, करोड़ों की रिकवरी

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 10:16 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : आयकर विभाग की महानगर के कारोबारियों व मनी एक्सचेंजर के दूसरे दिन भी कार्रवाई रही जारी। वहीं इसी कड़ी में बरनाला स्थित एक ज्वैलर के बिजनैस एसोसिएट के भी दबिश दी गई। इसके साथ महानगर में चल रही कार्रवाई के दौरान 5 लॉकर सीज, अनअकाऊंटिड कैश , कार्यालयों से लूज पर्चियां बरामद की गईं। विभागीय सूत्रों का मानना है कि करोड़ों की रिकवरी होगी। मिली जानकारी के मुताबिक गोल्ड विक्रेताओं पर कार्रवाई पर सबसे अधिक समय लगता है, जिसका कारण है कि जब्त किए गए गोल्ड का बाइंग क्रॉस वैरीफाई किया जाता है तथा इन्वैंट्री बनाई जाती है।  

पंजाब में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। चुनावों के दौरान विदेश से फंडिंग आना आम बात है और यह फंडिंग हवाला और मनी एक्सचेंज जरिए की जाती है। फंडिंग को देखते हुए विभाग सतर्क हो गए हैं, जिसके चलते पिछले कुछ माह में लुधियाना में कई जगह इन्कम टैक्स व ई.डी. की दबिश पड़ी है। जिसके चलते लुधियाना स्थित के दो घुमार मंडी स्थति श्री दुर्गा इंटरनैशनल , अरोड़ा मनी एक्सचेंज के 2 शोरूमों पर इंकम टैक्स विभाग की टीम ने कार्रवाई की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीमों ने लाखों रुपए का कैश बरामद किया। वहीं दूसरी तरफ इन्कम टैक्स की दबिश के बाद व्यापारियों में नाराजगी के साथ-साथ दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं कारोबारियों का कहना है कि लुधियाना में लगातार कई एजैंसियों की रेड पड़ रही है जिसका मुख्य कारण पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव है, जिसका शिकार कारोबारी बन रहे हैं।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News