फसल एमएसपी में वृद्धि: शिअद ने की मोदी की तारीफ, पूर्व मुख्यमंत्री को भी दिया श्रेय

punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 06:40 PM (IST)

चंडीगढ़: केंद्र के आज 14 खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के फैसले के लिए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ तो की ही साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को भी श्रेय देते हुए कहा कि उनके डा. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने के प्रयास आखिरकार रंग लाए हैं।  यहां जारी बयान में शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि फसलों का एमएसपी बढ़ाकर नरेंद्र मोदी ‘अन्नदाता’ के रक्षक के रूप में तथा सर्वाधिक किसान समर्थक प्रधानमंत्री के रूप में सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि  मोदी ने जो चार साल में कर दिखाया कांग्रेस पिछले 50 सालों में वह नहीं कर पाई थी। उन्होंने कहा कि एमएसपी में वृद्धि ने स्वामीनाथन आयोग की मुख्य सिफारिशों को पूरा किया है। बादल ने कहा कि कृषि वैज्ञानिक डा. स्वामीनाथन ने किसानों की फसल की लागत पर 50 फीसदी का लाभ देने की सिफारिश की थी जो पूरी की गई है।  शिअद नेता ने कहा कि उनकी पार्टी लंबे समय से यह मांग करती आ रही थी तथा पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी संबंद्ध मंचों पर यह मांग उठाई थी। बादल ने दावा किया कि केंद्र के इस फैसले से पंजाब के किसानों को भी काफी फायदा होगा तथा आत्महत्याओं की घटनाओं पर अंकुश लगेगा जो कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के नब्बे हजार करोड़ के कर्ज माफी के वायदे से मुकरने के कारण पिछले लगभग सवा साल में काफी बढ़ गई थीं। बादल के अनुसार पंजाब को आज के निर्णय का काफी लाभ होगा क्योंकि इस निर्णय के कारण प्रति एकड़ आय में छह से आठ हजार रुपए की वृद्धि होगी। 

Vaneet