बिजली उपभोक्ताओं पर शीघ्र गिरेगी दरों में बढ़ौतरी की गाज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 10:09 PM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): राज्य के बिजली उपभोक्ता बेशक अभी तक गत वर्ष की बिजली दरों में वृद्धि के बकाए का भुगतान भी न कर पाए हों लेकिन शीघ्र ही उन्हें इन दरों में एक और बढ़ौतरी की पीड़ा झेलनी पड़ेगी। पंजाब स्टेट इलैक्ट्रीसिटी रैगुलेटरी कमीशन द्वारा चालू वित्त वर्ष के लिए नई दरें निर्धारित करने के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है, उम्मीद लगाई जा रही है कि कमीशन इसी माह नई दरों की घोषणा कर देगा।

कमीशन से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस वर्ष दरों में वृद्धि पिछले वर्ष की औसतन 9 प्रतिशत के मुकाबले अधिक होगी और यह लगभग 15 प्रतिशत तक हो सकती है। सूत्रों के अनुसार इस बढ़ौतरी का मुख्य कारण पावरकॉम के वाॢषक राजस्व अंतर को पूरा करने के लिए दरों में जरूरी वृद्धि के अलावा पावरकॉम पर पड़ा 594.85 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार है। सुप्रीम कोर्ट के गत 10 अक्तूबर के आदेश के अनुसार पावरकॉम को 322.28 करोड़ रुपए की अदायगी मैसर्ज एन.पी.एल. को कोयले की ढुलाई व धुलाई के रूप में करनी है, जिससे पावरकॉम के ईंधन खर्च में बढ़ौतरी हुई है। कमीशन ने नए वर्ष की दरों के निर्धारण में इस राशि को पिछले वर्ष के खर्च के रूप में मानने पर सहमति जताई है। 

Vaneet