परीक्षा ड्यूटी लगने पर छुट्टी अप्लाई करने के बढ़े मामले, DEO ने तय की स्कूल प्रमुखों की यह जिम्मेदारी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 03:57 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को नकल रहित करवाने के लिए शिक्षा विभाग आए दिन नए से नए प्रयास कर रहा है। इस श्रृंखला में हरेक पेपर वाले दिन विभाग या बोर्ड द्वारा नई प्रक्रिया अपनाई जा रही है। अब विभाग ने कर्मचारियों द्वारा परीक्षा ड्यूटी लगने पर छुट्टी अप्लाई करने के बढ़ रहे मामलों पर रोक लगाने के लिए स्कूल प्रमुखों की जिम्मेदारी तय कर दी है। इसके तहत अगर कोई स्कूल प्रमुख परीक्षा डयूटी पर लगे कर्मचारी की छुट्टी मंजूर करता है तो उसके स्थान पर किसी दूसरे स्टाफ की परीक्षा केंद्र में ड्यूटी भी स्कूल प्रमुख को ही लगानी पड़ेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी शिक्षा) हरजीत सिंह ने आज स्कूल प्रमुखों को निर्देश जारी किए हैं कि जिन अध्यापकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में बतौर सुपरिंटैंडेंट, डिप्टी सुपरिंटैंडेंट और आब्जर्वर लगाई गई है, को पहल के आधार पर लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों की डिमांड के मुताबिक सुपरवाइजरी स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई गई है इसलिए इस ड्यूटी को लागू करना भी यकीनी बनाया जाए।

डी.ई.ओ. ने स्पष्ट कर किया है कि किसी भी कर्मचारी की बिना किसी इमरजेंसी से किसी तरह की छुट्टी मंजूर न की जाए। अगर किसी कर्मचारी की छुट्टी मंजूर की जाती है तो उसके स्थान पर स्कूल में मौजूद अन्य स्टाफ में से परीक्षा ड्यूटी के लिए प्रबंध करने की जिम्मेवारी निभाई जाए।

डी.ई.ओ. ने कहा कि ड्यूटी कर्मचारी लंबी छुट्टी पर होने पर स्कूल प्रमुख द्वारा उसके स्थान पर अन्य प्रबंध करते हुए अन्य कर्मचारी को ड्यूटी के लिए भेजेगा लेकिन छुट्टी से वापस लौटने के उपरांत उक्त कर्मचारी को ही ड्यूटी पर उपस्थित करवाया जाएगा। बोर्ड परीक्षा की डेटशीट के अनुसार परीक्षा केंद्र में परीक्षा न होने वाले दिन ड्यूटी कर्मचारी को अपने स्कूल में उपस्थित होने के लिए पाबंद किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जितनी भी निगरानी स्टाफ की ड्यूटी जारी की गई है वह 8वीं /10वीं /12वीं की परीक्षाओं के लिए लागू होंगी और इसका यथावत पालन किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila