Power com की  बढ़ी मुश्किलें, अब ये यूनिट भी हुआ बंद

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 12:34 PM (IST)

पटियाला: पॉवरकाम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब रोपड़ थर्मल प्लांट का एक और यूनिट भी बंद हो गया है, जबकि गोइंदवाल थर्मल प्लांट के 2 यूनिट चालू नहीं हुए थे। रोपड़ थर्मल  प्लांट के 6 यूनिटों में से  4 पॉवरकाम यूनिट नंबर एक तो 2 पहले से ही बंद किए हुए हैं। चार  यूनिटों में से 6 नंबर यूनिट 10 जून को बंद हुआ था, जोकि 15 जून को चालू हुआ।

चार दिन चलने के बाद यह यूनिट 19 जून को फिर बंद हो गया। 23 जून को यूनिट नंबर -6 चला तो 24 जून की शाम को यूनिट नंबर -5 बुआइलर लीकेज कारण बंद हो गया था, जो अभी तक नहीं चल सका। प्लांट का नंबर -6 भी ठप्प हो गया। उल्लेखनीय है कि 660 मैगवाट वाला तलवंडी साबो थर्मल पलांट अभी बंद हैं और सितंबर तक इसके चलने की आशा है।

रोपड़ की 210 मेगावाट और 270 मेगावाट वाला गोइंदवाल प्लांट का एक यूनिट न चलने के कारण पॉवरकाम की मुसीबतों में वृद्धि हो गई है। रविवार को दोपहर के समय पंजाब में बिजली की मांग 12 हज़ार 37 दर्ज की गई, जिसे पूरा करने के लिए 7163 मेगावाट बिजली बाहर से और 4822 मेगावाट बिजली राज्य के प्लांटों से हासिल की गई है। इसमें सरकारी प्लांटों से 1195 मेगावाट, हाईड्रो से 881 और निजी प्लांटों से 2331 मेगावाट बिजली मिली है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News