मेडिकल कॉलेजों के नए सेशन में देनी होगी बढ़ी हुई फीस, पुराने विद्यार्थियों पर नहीं पड़ेगा प्रभाव

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 12:08 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में मेडिकल कॉलेजों में फीस वृद्धि को लेकर राज्य सरकार की हर तरफ से आलोचना की जा रही है। इसी बीच चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने बताया कि नई फीस प्रक्रिया नए सेशन में लागू की जाएगी, पहले से पढ़ रहे विद्यार्थियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

मौजूदा सरकार ने सिर्फ 77 प्रतिशत ही की वृद्धि 
सोनी ने कहा कि सरकार ने पहले 2010 और 2015 में मेडिकल कॉलेजों की फीस में संशोधन किया था जो अब की गई वृद्धि से बहुत अधिक था। पिछली अकाली-भाजपा सरकार ने 2010 में फीसों में 98 प्रतिशत वृद्धि की थी और 2015 में 225 प्रतिशत वृद्धि की गई थी। मौजूदा सरकार ने सिर्फ 77 प्रतिशत वृद्धि की है। 

विद्यार्थियों ने किया कड़ा विरोध 
इस फैसले का पंजाब के सभी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने कड़ा विरोध किया था उन्होंने इस बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी पत्र लिखा था।  

Edited By

Tania pathak