जालंधर में पकड़े गए कश्मीरी आतंकियों का बढ़ा रिमांड, आैर बड़े खुलासे होने की अशंका

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 05:15 PM (IST)

जालंधर: जालंधर के सिटी इंस्टीट्यूट शाहपुर कैंपस में छापेमारी दौरान पकड़े गए तीनों कश्मीरी आतंकियों का रिमांड अदलात ने बढ़ा दिया है। तीनों को पुलिस ने 5 दिन के और रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने अदलात में दलील देते हुए कहा था कि अभी इन तीनों से काफी मसलों पर पूछताछ करनी बाकी है। इसलिए इन्हें सात दिन के रिमांड पर भेजा जाना चाहिए। जबकि अदालत ने पुलिस को पांच दिन के ही रिमांड की इज्जात दी। बता दें कि पंजाब काउंटर इंटेलिजेंस टीम, सी.आई.ए. स्टाफ और जे.एंडके. की पुलिस ने बुधवार को जालंधर के सिटी इंस्टीट्यूट शाहपुर कैंपस में छापेमारी करके कश्मीरी आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद संगठन के 3 छात्रों को हथियारों और विस्फोटक सामग्री सहित गिरफ्तार किया था। 

पंजाब को दहलाने की थी साजिश
डी.जी. पी. सुरेश अरोड़ा ने बताया कि संयुक्त टीम ने आज तड़के छात्रावास पर छापा मारा था। उन्होंने बी.टैक (सिविल) के द्वितीय समेस्टर के छात्र जाहिद गुलजार के कमरे से एक असॉल्ट राइफल समेत 2 हथियार और विस्फोटक जब्त किए हैं। गुलजार जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के अवंतीपुरा के राजपुरा का रहने वाला है। गुलजार को मोहम्मद इदरिस शाह उर्फ नदीम और युसूफ रफीक भट के साथ गिरफ्तार किया गया है। शाह पुलवामा का रहने वाला है जबकि रफीक पुलवामा के नूरपुरा का निवासी है। डी.जी.पी. ने कहा कि यह गिरफ्तारियां विभिन्न जानकारियों के आधार की गई हैं।
 

Vaneet