कोरोना वायरस: श्री हरिमंदिर साहिब समेत सभी गुरुद्वारों में बढ़ाई गई चौकसी

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 09:48 PM (IST)

अमृतसर(दीपक) : कोरोना वायरस के चलते शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरु घरों में आने वाली संगत की सेहत सुरक्षा को लेकर चौकसी और बढ़ा दी है। हालांकि श्री हरिमंदिर साहिब सहित अन्य गुरुद्वारों में सेहत विभाग के निर्देशों पर पहले से सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए जरूरत के अनुसार स्टाफ तैनात किया जा हरा है। शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने बताया है कि कोरोना वायरस के चलते श्री हरिमंदिर साहिब में बेशक संगत की आमद कम हुई है, फिर भी सरकार और हैल्थ विभाग के निर्देशों के तहत हर स्तर पर सावधानियां बरती जा रही हैं और सेहत विभाग के डाक्टरों के साथ ही श्री गुरु रामदास अस्पताल का स्टाफ काम कर रहा है। 

उन्होंने बताया कि श्री गुरु रामदास पुस्तकालय और सिख रैफरैंस पुस्तकालय में पाठकों का आना बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही शनिवार व रविवार कमेटी के दफ्तर बंद रखे गए हैं, जबकि सोमवार को प्रशासनिक दफ्तर बंद रहेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कफ्र्यू का समर्थन किया और संगत से भी घरों में रहने और अफवाहों से बचने की अपील की।

Vaneet