भारत को मिल सकता पंजाब से शतरंज का 'ग्रैंड मास्टर'

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 01:38 PM (IST)

जालंधरःशतरंज को दुनिया में बड़े शौक से खेला जाता है। पंजाब में भी इस खेल को बढ़ावा देने के लिए पंजाब केसरी ग्रुप की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं। जालंधर में पंजाब केसरी सैंटर आफ चैस एक्सीलेंस की तरफ से 11वीं दो दिवसीय चैस चैंपियनशिप का आगाज जालंधर में किया गया। इसमें करीब 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
 

चैंपियनशिप का उद्घाटन पंजाब केसरी ग्रुप के डायरैक्टर अभिजय चोपड़ा और अंतर्राष्ट्रीय मास्टर सागर शाह ने शतरंज की चाल चल कर किया। इस चैंपियनशिप में पहुंचे मास्टर सागर शाह और पूर्व नेशनल चैंपियन अमृता मोकल ने पंजाब केसरी की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। बता दें कि शतरंज चैंपियनशिप में अंडर -7,अंडर -9, अंडर -11, अंडर -13, अंडर -15 और ओपन केटेगरी के मुकाबले करवाए जाएंगे। इस चैंपियनशिप की खास बात यह है कि इन मुकाबलों में पंजाब केसरी की तरफ से खिलाड़ियों के पास से कोई फीस नहीं ली जा रही। 

swetha