भारत-पाकिस्तान सहमत हो तो SGPC कॉरीडोर बनाने को तैयार: लौंगोवाल

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 06:41 PM (IST)

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने शुक्रवार को कहा अगर भारत और पाकिस्तान की सरकारें सहमत हों तो एसजीपीसी पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के लिए जाने वाले रास्ते का निर्माण करने के लिए तैयार है। 

लौंगोवाल ने कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान की सरकारें श्री करतारपुर साहिब का रास्ता खोलने के लिए राजी होती हैं तो सिखों की प्रतिनिधि धार्मिक संस्था एसजीपीसी यह रास्ता बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने दोनों देशों की सरकारों से अपील की है कि लंबे समय से चली आ रही सिखों की इस मांग को संजीदगी से लेते हुए कॉरीडोर बना कर बिना वीजा आने जाने की स्वीकृति दी जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि इस कार्य के लिए संयुक्त रूप से प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी इस संबंध में लंबे समय से आवाज उठाती रही है और कई बार समिति के जनरल इजलास में इस संबन्धित प्रस्ताव पास कर सरकार को भेजे जाते रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि अब जब श्री गुरु नानक देव जी का 550वां वार्षिक प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है तो इस अवसर पर दोनों देशों की सरकारें सिखों की भावनाओं की कद्र करते हुए सकारात्मक रवैया अपनाएं। उन्होंने कहा कि यदि यह रास्ता खुलता है तो इसके साथ जहां सिख संगत गुरुद्वारा के दर्शन कर सकेंगी, वहीं दोनों देशों के बीच आपसी भाईचारा मजबूत होगा। लौंगोवाल ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा कॉरीडोर के संबंध में दिए बयान का एसजीपीसी स्वागत करती है और केन्द्र सरकार से भी अपील करती है कि वह भी इस मामले के संबध में शीघ्र फैसला ले। 

Vaneet