अर्मीनिया में फंसे पंजाबी युवकों के पास पहुंचे Indian Ambassador, सुषमा स्वराज ने किया ट्वीट

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 02:52 PM (IST)

चंडीगढ़, दिल्ली। अर्मीनिया में फंसे पंजाबी युवकों की विदेश मंत्राालय हर संभव सहायता कर रहा है। इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संज्ञान लिया है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अर्मीनिया में फंसे हुए युवकों के पास भारतीय राजदूत  पहुंच गए हैं और उन्हें सहायता दी जा रही है। विदेश मंत्री ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री को संबंधित ट्रैवल एजेंटों को पकड़ने को कहा गया है। इसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने DGP को आरोपी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
ये है मामला...
कपूरथला के एक दंपति सहित दो युवक फर्जी एजेंटों का शिकार होने के बाद अर्मीनिया में भूखे मरने के लिए मजबूर हैं। इन युवकों ने विदेश से वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई है। फंसे हुए लोगों में एक युवक नडाला , एक अमृतसर शहर  और इब्राहिमवाल का एक दंपति शामिल हैं। इन युवकों के परिजनों का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर उन्हें एजेंट के माध्यम से यूरोप में नौकरी के लिए भेजा था। एजेंट को प्रति व्यक्ति चार लाख रुपए की राशि का भुगतान किया गया था। जिसके बाद उन्हें जयपुर से 9 दिसंबर 2018 को हवाई जहाज से अर्मीनिया भेज दिया गया था। वीडियो वॉयरल होने के बाद पुलिस ने परिजनों से दो अलग-अलग थानों ढीलवा और बेगोवाल में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसकी जांच भी चल रही है और कैप्टन अमरेंद्र ने भी अब मामले में कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। 

Suraj Thakur