प्रशिक्षण के दौरान नदी में डूबने से भारतीय फौजी जवान शहीद, गांव में शोक की लहर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 09:38 PM (IST)

मोगा (गोपी राउके): मोगा के हलका धरमकोट अधीन पड़ते गाँव महरों के फ़ौजी जवान परमिन्दर सिंह (22) के प्रशिक्षण दौरान तालाब में डूबने के कारण शहीद होने का समाचार मिला है। जानकारी मुताबिक झारखंड के रामगढ़ क्षेत्र में फ़ौजी प्रशिक्षण केंद्र में सिक्ख रेजिमेंटल (ऐस. आर. सी.) के नौजवानों के साथ प्रशिक्षण तैराक की प्रशिक्षण ले रहा परमिन्दर बाक्सिंग का अच्छा खिलाड़ी था। परमिन्दर के शहीद होने की ख़बर आज जब गाँव पहुंची तो समूचे गाँव में मातम छा गया। बताने योग्य है कि 4 वर्ष पहले परमिन्दर फ़ौज में भर्ती हुआ था और अब यह जवान कैंप में तैराकी और बाक्सिंग की प्रशिक्षण हासिल कर रहा था। परमिन्दर की मृतक देह आज 3 सितम्बर को दोपहर बाद गाँव पहुंचेगी, जहां सरकारी सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News