भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान के दो फाइटर जेट JF-17, कई मिसाइलें भी ध्वस्त

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 11:18 PM (IST)

पंजाब डैस्क : आज रात हुए हमले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो फाइटर जेट JF-17 मार गिराए हैं। कई मिसाइलों को भी किया ध्वस्त किया गया है। बता दें कि पाकिस्तान ने शनिवार रात जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया इलाके में 8 मिसाइलें दागीं, जिन्हें इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइलों को समय रहते रोक लिया। किसी भी मिसाइल ने अपने टारगेट को हिट नहीं किया। 

बता दें कि देर शाम पाकिस्तान की तरफ से जम्मू के एयरपोर्ट पर हमला किया गया, इस दौरान पठानकोट आर्मी एयरबेस के पास ममून कैंट में हमला होने की सूचना मिली, जिसके बाद पंजाब के गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर, बटाला, जालंधर व लुधियाना में पूरी तरह से ब्लैकआऊट कर दिया गया। जालंधर में भी ड्रोन के जरिए हमले करने की कोशिश की गई, लेकिन एयर डिफैंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News