भारतीय Army की जासूसी करने वाला पुलिस रिमांड पर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 08:33 AM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): भारतीय सेना की गुप्तचर विंग ने तिब्बड़ी छावनी से जिस जासूस  विपन सिंह को 17 सितम्बर को गिरफ्तार किया था, को पुलिस रिमांड समाप्त होने पर फिर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को फिर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर पुलिस के हवाले कर दिया। पुराना शाला पुलिस स्टेशन इंचार्ज कुलविन्द्र सिंह के अनुसार अब आरोपी को गुरदासपुर में ही रखकर पूछताछ की जाएगी।उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं भेजने के आरोप में एक जासूस को गिरफ्तार कर पुरानाशाला पुलिस के हवाले किया था। आरोपी विपन सिंह ने तिबड़ी कैंट के अंदर बनी मार्कीट में एक किराए की दुकान ले रखी थी, जहां वह रेडिमेड और हैंडलूम का कारोबार करता था।

सेना की तरफ से की गई पूछताछ में विपन ने बताया था कि उसे एक पाकिस्तानी नंबर से फोन आया था,जिसने अपना नाम नजीर अहम बताया और कहा कि उसे तिबड़ी कैंट की अलग -अलग लोकेशन की तस्वीरें भेजे और इसके बदले वह उसे 10 लाख रुपए देगा। उसने लालच में आ कर करतारपुर कॉरीडोर की तस्वीरे व्हाट्सएप से पाक नंबर पर भेज दीं, जिसके बदले उसे पहली बार में 10,000 रुपए, दूसरी बार 20,000 रुपए और तीसरी बार में 50,000 रुपए अलग -अलग जगह पर बुलाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिए गए। बताया जा रहा कि उक्त जासूस पुलिस और सेना को अलग -अलग बयान देकर गुमराह कर रहा था। 

swetha