पाकिस्तानी फिल्मों में भी काम करना चाहते थे धर्मेंद्र, लेकिन...
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 12:24 PM (IST)
अमृतसर (कक्कड़): भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में बीमारी के कारण निधन हो गया है और धर्मेंद्र के निधन पर करोड़ों की संख्या में भारतीय फैंस द्वारा फिल्म इंडस्ट्री के एक युग का अंत के नाम की संध्या दी गई है, वहीं इसके विपरीत सरहद पार के लाखों की संख्या में धर्मेंद्र के फैंस लोगों द्वारा कहा गया है। भारतीय हिंदी सिनेमा के स्तंभ धर्मेंद्र के निधन की खबर ऐसे लग रही है जैसे कोई सपना हो, क्योंकि धर्मेंद्र जैसा कोई भी कलाकार अभी तक सामने नहीं आया है और धर्मेंद्र ने सभी प्रमुख भाषाओं में अपने फिल्मी रोल को बाखूबी से निभाया है।
जानकारी के अनुसार पता चला है कि पाकिस्तान के कई शहरों में भारतीय फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के लाखों की संख्या में दीवाने लोगों को धर्मेंद्र के निधन की खबर मिली तो वह मायूस हो उठे और उनकी प्रतिक्रिया को जानने के लिए कई यूट्यूब चैनल द्वारा उनके साक्षात शब्दों को सोशल मीडिया में वायरल किया गया, जिसमें वह बहुत ही शक संवत बता रहे थे कि धर्मेंद्र की कलाकारी को तथा उनके खुश दिल स्वभाव को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता और उनकी भारतीय फिल्म सिनेमा को दिए गए योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। एक यूजर ने बताया के धर्मेंद्र पाकिस्तानी फिल्मों में भी काम करना चाहते थे लेकिन दोनों देशों के बीच कुछ ऐसे मतभेद और शर्तें लागू हो चुकी थी, जिसके कारण वह पाकिस्तानी फिल्मों में अपनी भूमिका का जादू नहीं दिखा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

