जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अकुल खत्री से भारतीय करंसी बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 04:43 PM (IST)

अमृतसर(संजीव): केन्द्रीय जेल फताहपुर में बंद कुख्यात गैंगस्टर अकुल खत्री की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से जेल अधिकारियों ने 10 हजार 170 रुपए की भारतीय करंसी बरामद की है, जबकि जेल में करंसी ले जाना वर्जित है। आए दिन जेल परिसर से रिकवर हो रहे वॢजत सामान ने जहां जेल प्रशासन की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है वहीं गैंगस्टर अकुल खत्री से मिलने वाले कैश ने जेल में चल रहे भ्रष्टाचार के संकेत दिए हैं। किस तरह वह किस मकसद से करंसी जेल परिसर में रखी गई, यह अधिकारियों के लिए एक बड़ा सवाल है। 

थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने अतिरिक्त जेल सुपरिंटैंडैंट सुखदेव सिंह की शिकायत पर उक्त गैंगस्टर के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे जांच के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यहां यह बताने योग्य है कि जेल में भारतीय करंसी की जगह जेल द्वारा छापी गई सरकारी नोटों की पॢचयां चलती हैं। जो भी कैदी एवं हवालाती नकदी लेकर आता है उसके बदले में कैश लेकर उसे सरकारी पॢचयां दे दी जाती हैं जो जेल में बने वेरका बूथ व कैंटीनों में करंसी का काम करती है। किस मकसद से कैश अपने पास रखा गया इस पर जेल प्रशासन जांच कर रहा है।

swetha