भारतीय मूल के सिख को इंगलैंड में एक महीने की सजा, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 05:25 PM (IST)

सलोह (सर्बजीत सिंह बनूड़) :  रीडिंग मैजिस्ट्रेट अदालत में गैर-कानूनी हिंसा का डर पैदा करने, धमकी, अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में आरोपी भारतीय मूल के सिख को एक महीने की सजा सुनाई गई है। सलोह के 32 वर्षीय भारतीय मूल के हरविन्दर सिंह, टिंटरन कलोज सलोय ने 27 मार्च को घटी घटना दौरान विंडसर रोड पर टैस्को एक्सप्रैस में एक आदमी व महिला को गालियां निकालीं व धमकियां दीं, जिसके संबंध में कोर्ट ने उक्त फैसला सुनाया है। 
जिक्रयोग्य है कि हरविन्दर सिंह को 1 महीने की कैद की सजा के साथ-साथ पिछली घटना कारण 26 हफ्तों की सजा को भी बरकरार कर दिया गया है। सलोह के इन्वैस्टीगेटर कैथरिन रोसे ने कहा कि इस तरह के व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

Content Writer

Subhash Kapoor