Indian Railway: 1 अप्रैल से Railway करने जा रहा बड़ा बदलाव, Train में सफर करने से पहले पढ़ ले खबर

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 08:50 AM (IST)

पंजाब डेस्कः  अगर आप भारतीय रेल से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। भारतीय रेलवे 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव करने जा रहा है। दरअसल, अगर आप बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करते पकड़े गए तो आप ऑनलाइन जुर्माना भर सकेंगे। यानी की अगर कोई यात्री बिना टिकट पकड़ा जाता है और उसके पास उस समय कैश नहीं है, तो वह डिजिटल पेमैंट का सहारा लेकर भुगतान कर सकता है और जेल जाने से बच जाएगा।  

बताया जा रहा है कि इसके लिए रेलवे चेकिंग स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन देगा, जिसके लिए यात्री को मशीन में लगे क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करना पड़ेगा। जिससे वह रेलवे को जुर्माना दे सकेगा। यह भी जानकारी मिली है कि रेलवे अब जल्द टिकट काउंटर पर भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए क्यूआर लगाएगा, जिससे यात्री टिकट का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे, 

ऐसे में जो यात्री सफर में कैश लेकर नहीं जाना जाते उनके लिए आसानी हो जाएगी। बता दें कि देश के कई स्टेशनों पर चेकिंग स्टाफ के पास हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन पहुंच भी गई है, अन्य जगहों पर भी जल्द इसे शुरू करने की दिशा में काम किया जा रहा है। 

Content Writer

Vatika