Indian Railway: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, मिली ये सुविधा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 08:31 AM (IST)

जालंधर: भारतीय रेल से प्रतिदिन लाखों रेल यात्री सफर करते हैं। गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में यात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखते हुए तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी के लिए रेलवे द्वारा समर स्पैशल रेलगाडिय़ों का संचालन किया जा रहा है।

अतिरिक्त भीड़-भाड़ की निकासी के लिए फिरोजपुर मंडल में वर्तमान में 13 जोड़ी समर स्पैशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इन 13 जोड़ी रेलगाड़ियों का विवरण इस प्रकार-ट्रेन संख्या 04656/04655 (जम्मू तवी-उदयपुर सिटी), 09322/09321 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-इंदौर), 04138/04137 (ऊधमपुर-सूबेदारगंज), 04142/ 04141 (ऊधमपुर-सूबेदारगंज), 04672/04671 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली), 04072/04071 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली), 04076/04075 (ऊधमपुर- नई दिल्ली), 04082/04081 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली), 09098/09097 (जम्मू तवी-उधना), 05268/05267 (अमृतसर-जयनगर), 05733/ 05734 (अमृतसर-कटिहार), 05274/ 05273 (अमृतसर-समस्तीपुर), 09462/ 09461 (अमृतसर-गांधीधाम बीजी)। इन 13 जोड़ी समर रेलगाडिय़ों द्वारा कुल 99 फेरे लगाए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News