रेल मंत्रालय यात्रियों को स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सहूलियतें प्रदान करने के लिए वचनबद्ध

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 04:07 PM (IST)

जैतो (पराशर): रेलवे मंत्रालय ने रविवार को कहा कि केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने खजुराहो झांसी नेशनल हाइवे/एक्सप्रेस-वे के अपने दौरे दौरान कहा कि भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को रेलवे स्टेशनें पर विश्व स्तरीय सहूलियतें प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। इस दौरान रेल मंत्री ने बुन्देलखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम योजना के अंतर्गत किए गए कामों की समीक्षा की। वैष्णव ने महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सैंटर क्षेत्र के विकास प्रोजेक्टों का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वरिन्दर कुमार आदि मौजूद थे। 

यह भी पढ़ेंः Volleyball Tournament के बाद जोरदार Blast, 12 साल के बच्चे की मौत

बातचीत दौरान रेल मंत्री ने खजुराहो से वन्दे भारत एक्सप्रेस-वे चलाने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि छतरपुर और खजुराहो में दो रैक प्वाइंट मंजूर किए गए हैं। इसके अलावा अब रेल टिकटें 45,000 डाकघरों से प्राप्त की जा सकतीं हैं। उन्होंने रामायण एक्सप्रेस जैसी भारत गौरव ट्रेनों के संचालन का भी जिक्र किया जिनका बिजलीकरण अगस्त तक पूरा किया जाना है। उस समय तक वन्दे भारत का संचालन भी शुरू हो जाएगा। रेल मंत्री ने खजुराहो स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने के लिए इसके पुनर्विकास बारे भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक स्टेशन एक उत्पाद स्कीम का भी विस्तार किया जा रहा है जिससे स्थानीक स्तर के उत्पाद स्टेशनों द्वारा बाजार में उपलब्ध करवाए जा सकें। इस योजना के अंतर्गत 1000 स्टेशन शामिल किए जाएंगे जिनमें छतरपुर स्टेशन भी होगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila