इंडिगो के सिस्टम में आई खराबी, हवाई अड्डों पर फंसे यात्री

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 09:43 AM (IST)

जालंधर (सलवान): रविवार को इंडिगो एयरलाइंस के सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई जिससे देशभर के सभी एयरपोर्ट पर इंडिगो का सिस्टम धीमा हो गया और यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। 

सी.आई.एस.एफ . के मुताबिक 12 बजकर 40 मिनट पर इंडिगो के सिस्टम में खराबी आ गई जिसे 1 बजकर 48 मिनट पर सुधार लिया गया। हालांकि इस दौरान दिल्ली, बेंगलूरऔर हैदराबाद सहित अन्य हवाई अड्डों पर यात्री फंसे रहे। 2 बजकर 46 मिनट पर जारी एडवाइजरी में बताया गया कि तकनीकी दिक्कतों के कारण परेशानी पैदा हुई। इस दौरान कई यात्रियों ने ट्विटर पर इसकी शिकायत भी की और एयरपोर्ट पर जमा हुई भारी भीड़ की फोटो भी पोस्ट कीं। 

हालांकि सिस्टम ठीक होने के बाद इंडिगो की ओर से बयान भी जारी किया गया, जिसमें कहा गया, ‘‘सभी एयरपोर्ट पर करीब 90 मिनट तक सिस्टम खराब होने के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। हमारी फ्लाइट और चैक इन सिस्टम अब ठीक से काम कर रहे हैं।’’

Vatika