अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर Indigo Flights रद्द, कड़ाके की ठंड में यात्रियों ने...
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 12:39 PM (IST)
अमृतसर (इन्द्रजीत/आर.गिल): अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो की लगभग सभी उड़ाने रद्द कर दी गई। गौरतलब है कि, इंडिगो की फ्लाईटों के पायलटों ने ओवर वर्क-लोड होने के कारण बीते दिन कई स्थानों पर अपनी सेवाओं से संबंधित असमर्थता जताई थी, जिसके कारण पूरे देश में कई उड़ाने लेट और कई रद्द हुई। इसी क्रम में अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ाने रद्द रही।
वहीं आपको बता दें कि, उड़ानों में अनिश्चितता के कारण अमृतसर हवाई अड्डे पर यात्रियों ने भारी रोष जताया था, जो देर रात तक चला। इन परिस्थितियों में कई यात्रियों ने तो कहर की ठंड में अमृतसर एयरपोर्ट पर ही रात बिताई थी। यानी कि कल यात्रियों को एयरपोर्ट पर भारी माश्किलों का सामना करना पड़ा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

