हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! आदमपुर एयरपोर्ट से इस शहर के लिए सीधी उड़ान शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 12:39 AM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब की हवाई कनेक्टिविटी को एक नया मुकाम देने जा रही है इंडिगो एयरलाइंस की नई पहल। दरअसल 2 जुलाई से आदमपुर (जालंधर) एयरपोर्ट से मुंबई के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हो रही है, जो न सिर्फ धार्मिक श्रद्धालुओं, बल्कि पंजाब के व्यापारियों, पर्यटकों और स्टूडेंट्स के लिए भी राहत लेकर आई है। राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने इस पहल को पंजाब के लिए "एविएशन कनेक्टिविटी क्रांति" का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि यह सेवा केवल एक धार्मिक जरूरत नहीं, बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास के लिहाज से भी एक अहम मील का पत्थर साबित होगी।

धार्मिक आस्था को मिलेगा सहारा
सिख संगत के लिए यह उड़ान विशेष रूप से लाभकारी साबित होगी, क्योंकि अब मुंबई से सटे नांदेड़ स्थित तख्त श्री हजूर साहिब तक पहुंचना कहीं आसान हो जाएगा। पहले आदमपुर या जालंधर से नांदेड़ जाने के लिए या तो ट्रेन या कई फ्लाइट्स के संयोजन की जरूरत होती थी, लेकिन अब एक सीधी फ्लाइट से मुंबई पहुंचकर श्रद्धालु जल्द ही तख्त साहिब पहुंच सकते हैं।

बता दें कि मुंबई देश की व्यापारिक राजधानी है और पंजाब से हज़ारों लोग कारोबार और नौकरी के सिलसिले में वहां आते-जाते रहते हैं। अब सीधी उड़ान के जरिए समय और लागत दोनों की बचत होगी। साथ ही, यह सेवा पंजाब के युवाओं के लिए भी मददगार होगी जो मुंबई में उच्च शिक्षा या करियर की तलाश में जाते हैं। नई सेवा के अनुसार, फ्लाइट दोपहर करीब 3:30 बजे आदमपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और शाम 6 बजे मुंबई पहुंचेगी। यह सेवा प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News