उद्योगों को रात में बिजली प्रयोग करने पर मिलेगी 50 प्रतिशत छूट

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 09:10 AM (IST)

खन्ना (शाही): पावर कॉम ने राज्य में उद्योगों को रात को बिजली प्रयोग करने पर 50 प्रतिशत छूट देने का ऐलान कर दिया है। सर्कुलर जारी कर कहा गया है कि जो एल.एस. व एम.एस. कैटेगरी के उद्योग केवल रात को (10 से सुबह 6 बजे तक) चला करेंगे उन्हें लागू टैरिफ में चार्ज होने वाले फिक्स रेट पर 50 प्रतिशत छूट एवं खपत यूनिटों पर 4.28 रुपए यूनिट ही चार्ज किए जाएंगे। पावर कॉम के चीफ इंजीनियर ने बताया कि राज्य में दिन के समय बिजली अधिक प्रयोग होती है, लेकिन रात को तैयार की जाने वाली बिजली की कम खपत होने से बनी बिजली व्यर्थ चली जाती है। इसलिए  विभाग ने रात को बिजली प्रयोग करने के लिए उद्योगों को प्रोत्साहित किया है।  

Punjab Kesari