बड़ी खबर: बिजली संकट के बीच पंजाब की इंडस्ट्री के लिए एक और आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 10:19 AM (IST)

खन्ना: पंजाब में सोमवार से उद्योग चलने शुरू हुए थे लेकिन पॉवरकाम ने बीती देर शाम सर्कुलर जारी करके 7जुलाई से 3 दिन के लिए फिर उद्योगों को बंद करने के आदेश किए हैं।

सर्कुलर में कहा गया है कि छूट प्राप्त और ज़रूरी वस्तुएं बनाने वाले उद्योगों को छोड़ कर कैटेगिरी 1, 2, 3 में पड़ते पश्चिमी, केंद्रीय और उत्तरी क्षेत्र के सभी जनरल (एल.एस.), स्टील फरनैस और रोलिंग मिल और दूसरे उद्योग 7 जुलाई को सुबह 8बजे से 10 जुलाई सुबह  8 बजे तक बंद रहेंगे।
 

Content Writer

Vatika