लोगों पर महंगाई की मार,प्याज की कीमत 100 के पार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 04:28 PM (IST)

नाभाः आम आदमी की थाली पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। सब्जियां खास तौर पर प्याज की बढ़ रही कीमतों ने देश में तहलका मचा दिया है। कई स्थानों पर इसकी कीमतों 100 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई हैं। यदि नाभा की बात की जाए तो यहां प्याज 120 रुपए प्रति किलो मिल रहा है।

 
दुकानदारों का कहना है कि जो प्याज पहले 40 रुपए किलो होता था वह अब 120 तक पहुंच चुका है। बढ़ती कीमतों के कारण पूरा बजट हिल गया है। मार्किट में भी ग्राहक न आने कारण दुकानदार परेशान हैं। लोगों का कहना है कि जिन लोगों की दिहाड़ी ही 300 रुपए है ,वह 120 रुपए किलो प्याज क्या खाएंगे और घर का गुजारा कैसे चलाऐंगे।  पहले तो प्याज काटने पर आंखों में आंसू आते थे, अब तो खरीदने पर भी आते हैं।

swetha