शताब्दी एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप! रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 06:16 PM (IST)

पंजाब डेस्क : 15 अगस्त के चलते जहां पंजाब में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं वहीं अमृतसर-दिल्ली शताब्दी में बम की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह बम होने की सूचना मिलने पर  ट्रेन को अम्बाला कैंट स्टेशन पर ट्रेन को तुरन्त रोक दिया गया और डेढ़ घंटे तक तलाशी अभियान चलाया गया। 

गौरतलब है कि, ट्रेन सुबह 4:55 बजे अमृतसर से निकली थी। जब ट्रेन अपने तय समय 8:31 बजे अम्बाला पहुंची तो बम की सूचना मिली। इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं मौके पर पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया। इसके बाद मौके पर बम स्क्वायड द्वारा ट्रेन के हर एक कोच की गहराई से जांच की गई। काफी देर तलाशी लेने के बावजूद भी ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तू नहीं मिली। वहीं इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ये 15 अगस्त को लेकर एक रूटीन चेकिंग थी और कुछ नहीं।

आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी करके 15 अगस्त को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सफर न करने की धमकी दी थी। पन्नू इन दौरान ट्रेनों को निशान बनाने के बात कही थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News