FIR दर्ज होने पर शिकायतकर्ता को एस.एम.एस से मिलेगी सूचना

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 07:34 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने राज्य के निवासियों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के तहत एक एप्प शुरू की है जिससे शिकायतकत्र्ता को एफआईआर दर्ज होने, जांच अधिकारी और जांच की प्रगति संबंधी 

जानकारी तत्काल मोबाइल फोन पर एसएमएस अलर्ट से मिलेगी। राज्य के पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा ने पुलिस के ई-इनीशिएटिव के तहत क्राइम एंड क्रिमिनल टैकिंग नैटवर्क प्रणाली (सी.सी.टी.एन.एस.) पर आधारित आज यह एसएमएस अलर्ट सेवा की शुरुआत की जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और कुशलता सुनिश्चित होगी। 

पुलिस महानिदेशक के अनुसार नागरिक अब अपनी एफ.आई.आर. की कॉपी पंजाब पुलिस की वैबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को उनके मामलों की जांच की प्रगति, दोषी की गिरफ्तारी, अदालत में चालान दायर होने तथा अंतिम कार्रवाई की जानकारी एसएमएस से मिलेगी। उन्होंने कहा कि जो भी नागरिक इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं वे एफ.आई.आर. दर्ज कराते समय अपना मोबाइल नंबर जरूर अपडेट करें।


 

Vaneet