संगरूर में महिलाओं के लिए पहलकदमी, पोलिंग स्टेशन बने आकर्षण का केंद्र

punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 08:51 AM (IST)

संगरूर (विजय कुमार सिंगला): विधान सभा मतदान में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए, संगरूर जिले के 5 विधान सभा हलकों में महिलाओं को समर्पित सात ‘पिंक पोलिंग स्टेशन’ स्थापित किेए हैं जो कि आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। जिला चयन अफसर रामवीर ने बताया कि इन सात पोलिंग स्टेशनों का प्रबंध आज 20 फरवरी को होने वाली वोटों दौरान सिर्फ महिलाओं की टीमों द्वारा ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे पोलिंग बूथों में पोलिंग स्टाफ, पुलिस और सुरक्षा कर्मचारियों समेत समूचा स्टाफ महिलाओं का ही होगा। उन्होंने कहा कि इन पोलिंग स्टेशनों को गुलाबी डिजाइन के साथ अलग किया गया है जिसमें गुलाबी पर्दे, गुलाबी टैंट, गुलाबी गुब्बारे और टेबल कवर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक सार्थक कदम है क्योंकि कई बार महिला कर्मचारी चयन ड्यूटियां करने से झिझकती हैं जबकि महिलाएं अपनी मेहनत और समर्पण द्वारा समाज के हर क्षेत्र में प्राप्तियां हासिल रही हैं।

यह भी पढ़ेंः Punjab Election 2022 LIVE Update: मशहूर जुड़वा भाई सोहना और मोहना ने दी वोट

उन्होंने बताया कि 99 लहरा में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़कियां,100 दिड़बा में सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल महलां, 101 सुनाम में सरकारी प्राथमिक स्कूल चट्ठे और सरकारी हाई स्कूल कुलार खुर्द, 107 धुरी में म्युनिसिपल कमेटी और 108 संगरूर में अकाल डिग्री कालेज फॉर वूमेन और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़कियां में स्थापित किए गए हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila