Punjab: OMG! चॉकलेट खाने से मासूम की चली गई जान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 02:38 PM (IST)

खन्ना : फतेहगढ़ साहिब से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां पर एक बच्चे की चॉकलेज खाने से मौत हो गई। मिली खबर के अनुसार फतेहगढ़ साहिब के खेड़ी नौध सिंह इलाके में बच्चे की मौत हो गई जिसकी वजह चॉकलेट बताई जा रही है। परिवार के बयानों के आधार पर पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्ट करवाया है।   

मृतक बच्चे की पहचान फतेह सिंह उम्र 3 वर्ष के रूप में हुई है। खेड़ी नौध सिंह के गांव मुस्तफाबाद के रहने वाले मृतक बच्चे के दादा सरवन सिंह ने बताया कि उनका पोता गत दिन मंगलवार को गांव में एक दुकान पर चॉकलेट खरीदने गया था। घर आकर उसने चॉकलेट खाई तो उसके कुछ समय बाद ही उसका शरीर नीला पड़ गया और व नीचे गिर गया। इसके बाद बच्चे को तुरन्त अस्पताल लेकर गए तो डाक्टरों ने उसे फतेहगढ़ साहिब रैफर कर दिया। जब परिवार फतेगढ़ साहिब बच्चे को लेकर पहुंचा तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इस दौरान मासूम बच्चे के दादा ने लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चे को घटिया चीजें न खिलाएं। उन्होंने कहा कि मृतक बच्चे का पिता मलेशिया गया हुआ है। उसके आने बाद ही बच्चे के शव को दफनाया जाएगा। एसएसआई का कहना है कि पुलिस ने परिवार के बयानों के आधार पर 174 के तहत कार्रवाई की है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kamini