Parents की लापरवाही के कारण खतरे में मासूम की जिंदगी ,टाफियां समझकर कर खा ली दवा

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 10:40 AM (IST)

कपूरथला(महाजन): गांव औजला में माता-पिता की लापरवाही के कारण एक  3 वर्षीय बच्ची ने गलती से नींद की गोलियां निगल लीं, जिस कारण उसकी हालत बिगड़ गई। 

उसके पारिवारिक सदस्यों ने उसकी हालत बिगड़ती देख उसे कपूरथला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।  सुखमनप्रीत कौर पुत्री दिलबाग सिंह वासी गांव औजला के दादा मलकीत सिंह ने बताया कि उसका लड़का दिमागी तौर पर परेशान रहता है। उसकी दवाई जालंधर के निजी अस्पताल से चलती है। शुक्रवार को उसकी पौत्री सुमनप्रीत कौर ने फ्रिज पर पड़ी उसकी दवाई को टाफियां समझकर खा लिया, जिस कारण उसकी हालत बिगड़ गई। उसकी हालत देखकर उसके पारिवारिक सदस्यों ने उसे कपूरथला के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डा. सेठी ने बच्चों के डा. हरप्रीत सिंह मोमी को तुरंत बुलाया व बच्ची का इलाज शुरू कर दिया। जहां डा. मोमी ने बताया कि बच्ची की हालत गंभीर है व इलाज जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News