Shocking! जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से गायब हुई Innova Car, हैरान कर देगा पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 01:45 PM (IST)

जालंधर : जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में एक बड़ा हैरानीजनक सामने आया है। ट्रस्ट की एक इनोवा (Inova) कार, जिसे पिछले साल यानी 2024 में सरकारी रिकॉर्ड में कंडम घोषित किया गया था, अचानक गायब पाई गई है। हैरानी की बात यह है कि गायब इनोवा के नाम पर आज भी ट्रस्ट से हर महीने हजारों रुपए का डीजल जारी किया जा रहा है।

अफसर को अलॉट थी इनोवा

रिकॉर्ड के मुताबिक यह इनोवा कार (PB-08-BH-5700) कुछ साल पहले ट्रस्ट के एक अधिकारी को अलॉट की गई थी। लेकिन 2024 में इसे अनफिट बताकर कंडम घोषित कर दिया गया था। इसके बावजूद अब सवाल उठ रहा है कि जब यह गाड़ी कंडम हो चुकी और गायब भी है, तो फिर डीजल किसके नाम पर और किसके लिए जारी हो रहा है? वहीं सूत्रों के मुताबिक ये इनोवा कार करीब एक साल से गायब है, लेकिन इसकी जांच और यहां तक की एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई है। 

कोई अफसर नहीं दे रहा जवाब

इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस कंडम कार की आज भी लॉगबुक भरी जा रही है? या फिर किसी और गाड़ी को इसी नंबर पर डीजल मिल रहा है? सबसे बड़ा सवाल ये है कि कि इस गायब हुई इनोवा कार को कौन चला रहा है? अधिकारियों से पूछने पर फिलहाल कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं है।

नई इनोवा की खरीदी से बढ़े सवाल

इधर, नए नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने पदभार संभालते ही अपने लिए नई इनोवा कार खरीद ली है। जबकि पूर्व कमिश्नर गौतम जैन की इनोवा चंडीगढ़ भेज दी गई है। वहीं इससे अफसरों और कर्मचारियों के बीच चर्चाएं तेज हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए डोनेशन मांग रही है और खजाना खाली बताया जा रहा है, तब अफसरों के लिए नई गाड़ियां कैसे खरीदी जा रही हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News