कीटनाशक की दुकान में लगी आग, लाखों रूपए का सामान जलकर खाक

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 02:27 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (पवन तनेजा, खुराना): स्थानीय अनाज मंडी में स्थित दुकान नंबर 107 में आज सुबह अचानक लगी आग के कारण लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया जबकि घटना दौरान मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के कारण पास की दुकानों के नुकसान होने से बचाव हो गया। जानकारी देते गणेश दास मनीष कुमार दुकान के मालिक संजीव कुमार ने बताया कि उन का सीड्ज और कीटनाशक दवाओं का काम है। आज सुबह उन को किसी राहगीर का फ़ोन आया कि आपकी दुकान में से धुंआ निकल रहा है जब उन्होंने मौके पर आ कर देखा तो आग ने दुकान को पूरी तरह अपनी लपेट में लिया हुआ था, जिस पर उन तुरंत इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने बहुत मुश्किलों के बाद आग पर काबू पाया, यदि जल्द ही आग पर काबू न पाया जाता तो साथ लगतीं दुकानों का भी बड़ा नुक्सान हो सकता था। 

दुकान मालिक ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्कट के चलते यह आग लगी है। इस कारण उसका करीब 18 से 20 लाख रुपए का नुक्सान हो गया है। उन बताया कि लॉकडाउन और कर्फ़्यू के चलते वह पहले की आर्थिक मंदी में से गुज़र रहे थे,अचानक शार्ट सर्कट के कारण लगी इस आग ने उन के लिए नई  मुसीबत खड़ी कर दीं हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे थाना सीटी के ए. ऐस्स. आई. जोगिन्द्र सिंह, हवलदार केवल सिंह और बस अड्डा चौंकी के बलवंत सिंह ने जांच शुरू कर दी है। 

Edited By

Tania pathak