Canteen में मच गई अफरा तफरी ! आलू पैटी खाने के शौकीन देखें ये Video

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 01:22 PM (IST)

जालंधरः यहां के एक नामी अस्पताल की कैंटीन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक आलू पैटी से कीड़े निकले। दरअसल, ग्राहक कैंटीन से आलू पैटी खरीदने आया तो कीड़े नजर आए, जिसके बाद उसकी कैंटीन मालिक से बहस हो गई।

कंटीन मालिक का कहना है कि उक्त पैटी मकसूदा की बैकरी से खरीदी है, जो कल देकर गया है। उधर डॉक्टरों का कहना है कि जानबूझकर हमें बदनाम किया जा रहा है लेकिन तस्वीरें साफ बयां कर रही है कि आलू की स्टफिंग के बीच चींटियां रेंगती नजर आ रही है। वहीं ग्राहक का कहना है कि पैटी से बदबू भी आ रही है। 
 

Content Writer

Vatika