हाई अलर्ट : पठानकोट में संदिग्धों की घुसपैठ की सूचना पर बढ़ाई चौकसी

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 07:47 AM (IST)

अमृतसर(कक्कड़): पंजाब-जम्मू बॉर्डर पर सटे शहर पठानकोट में संदिग्ध लोगों की घुसपैठ की सूचना मिलते ही केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है तथा पंजाब के सीमावर्ती नगर पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर फिरोजपुर आदि में सुरक्षा बल व खुफिया एजैसिंयों को सतर्क किया गया है व जगह-जगह नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इस संबंधी प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के अन्य राज्यों पर लगने वाली सीमा पर भी चौकसी बढाने के आदेश जारी किए गए हैं।

पता चला है कि पंजाब से दूसरे राज्यों को जाने वाले व दूसरे राज्यों से पंजाब में दाखिल होने वाले वाहनों की विशेष चैकिंग की जा रही है। गौर रहे कि दीनानगर और पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवादी समय-समय पर पठानकोट में घुसपैठ के प्रयास कर रहे हैं। घुसपैठ की सूचना के चलते पाकिस्तान के साथ भारतीय पंजाब की लगती समूह अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अलर्ट घोषित कर दिया है और साथ ही रिट्रीट सैरामनी कार्यक्रम पर भी विशेष चौकसी के आदेश दिए गए है। पता चला है कि सुरक्षा एजैंसियों से पुलिस प्रशाासन को संदिग्धों की घुसपैठ का इनपुट मिला था वह इसे अनदेखा न करते हुए व्यापक सुरक्षा प्रबंध व हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

Anjna