इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन मर्डर केस, दोस्त ने ही... पुलिस जांच में हुआ चौंका देने वाला खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 02:46 PM (IST)

लुधियाना (राज): सोशल मीडिया इन्फ्यूलैंसर कार्तिक बग्गन हत्याकांड में आखिरकार पुलिस ने 2 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हजूर साहिब से दबोचा है। पकड़े गए दोनों आरोपी अमनदीप सिंह उर्फ सैम और गुरविंदर सिंह उर्फ गौतम हैं। दोनों आरोपियों से प्वांइट 32 बोर की देसी पिस्तौल, 2 कारतूस और .315 बोर का देसी कट्टा एवं 2 कारतूस मिले है।

आरोपियों से पता चला है कि कार्तिक के दोस्त साहिल ने रैकी कर उन्हें सूचना दी थी कि कार्तिक कहां मौजूद है। इसके बाद आरोपियों ने मौके पर पहुंच कर उसे गोलियां मार हत्या कर दी थी। हालांकि, आरोपी साहिल को पुलिस पहले ही जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। वहीं, सैम और गौतम को अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। आरोपियों से पूछताछ कर इस हत्याकांड में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Kartik Baggan Murder case

सी.पी. स्वप्न शर्मा ने बताया कि कार्तिक के खिलाफ भी केस दर्ज थे और वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव था। साहिल, कार्तिक का दोस्त था साथ ही सैम के साथ भी उसकी किसी समय अच्छी दोस्ती थी। लेकिन, एक दिन कार पार्किंग को लेकर कार्तिक और सैम के रिश्तों में दरार आ गई थी। साहिल भी अंदरुनी कार्तिक से रंजिश रखने लगा था। इनकी सोशल मीडिया पर आपसी तकरार भी होती थी और आपस में गाल-गलौच भी करते थे। फिर आरोपियों ने मिल कर कार्तिक की हत्या की साजिश रच डाली।

Kartik Baggan Murder case

कार्तिक की पूरी रैकी कर जानकारी देने के लिए साहिल को लगाया गया था। 23 अगस्त की रात को साहिल ने ही आरोपियों को जानकारी दी कि कार्तिक अपने दोस्त के साथ जा रहा है। इसके बाद 3 बाइक पर आए बदमाशों ने सुंदर नगर चौक के नजदीक कार्तिक को गोलियां मारी और उसकी हत्या कर डाली।

हत्याकांड से पहले फिरोज गांधी मार्कीट स्थित एक दुकान पर इकट्ठे हुए थे आरोपी

सी.पी. शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने प्लान बना लिया था। फिर हत्याकांड से पहले वह फिरोजपुर रोड स्थित एक दुकान पर इकट्ठा हुए थे। जहां उन्होंने प्लानिंग को पूरा किया। वहां से जैसे ही साहिल ने आरोपियों को बताया कि कार्तिक अपने दोस्त श्रवण के साथ एक्टिवा पर सवार होकर निकला है और सुंदर नगर की तरफ जा रहा है। इसके बाद आरोपी वहां से निकले और कार्तिक को घेर हत्या कर दी।

हत्याकांड के 5 राज्यों में गए आरोपी, हजूर साहिब से हुए गिरफ्तार

सी.पी. शर्मा ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सबसे पहले आरोपी हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा सहित 5 राज्यों में गए थे। आरोपियों के बारे में कुछ सुराग लगे थे, जिसके बाद लुधियाना पुलिस संबंधित राज्यों की पुलिस के भी संपर्क में थी। हजूर साहिब पहुंचने पर पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिल आरोपी सैम और गौतम को दबोच लिया और उनसे हथियार एवं अन्य सामान बरामद किए।

गैंगस्टर विक्की निहंग ने दिलाई थी वारदात के लिए पिस्तौल

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों का पहले कोई क्रिमिनल रिकार्ड नहीं है। आरोपियों के साथ इस हत्याकांड में विक्की निहंग और मौलिक नाम के नौजवान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार भी विक्की निहंग ने ही दिलाए थे। इसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम दे पाए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News